हॉस्पिटल में तड़पता रहा मरीज- गिड़गिड़ता रहा परिवार- इतने घंटे बाद मौत

अयोध्या। डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है क्योंकि वह इलाज करके मरीज को बचाने का प्रयास करता है लेकिन कुछ लोग इस डॉक्टर के नाम पर कलंक होते हैं। एक मामला सामने आया है जनपद अयोध्या से। हॉस्पिटल में मरीज तड़पता और परिवार डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ता रहा लेकिन डॉक्टर ने देखने की जहमत नहीं उठाई।
मिली जानकारी के अनुसार राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये मरीज को एडमिट कराया गया था। मरीज को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था। देर रात मरीज बेड से नीचे गिर गया था, जिसके बाद उसको पीडा हो रही थी। पीडा होता देख परिवार डॉक्टर के पास गया लेकिन डॉक्टर इलाज करने के लिये नहीं आया और ना ही उसे एक बार भी देखा। बताया जा रहा है कि मरीज तड़पता रहा, जिसे देखकर परिवार वाले मरीज का इलाज कराने के लिये डॉक्टर के सामने गिड़गिडाते रहे लेकिन डॉक्टर थोड़ा-सा भी फर्क नही पडा। 12 घंटे के बाद मरीज ने दम तोड़ दिया है। परिवार वालों ने डॉक्टर पर यह आरोप लगाया है। मरीज पूराबाजार के बैसिंगपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम कौशलेन्द्र पुत्र इन्द्रसेन सिंह है। परिवार वालों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया तो मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने उन्हें आकर शांत कराया।