किराने की दुकान में लगी आग-नुकसान देख बिगड़ी मालिक की हालत

किराने की दुकान में लगी आग-नुकसान देख बिगड़ी मालिक की हालत

खतौली। किरयाने की दुकान में लगी आग की चपेट में आकर भीतर रखा लाखों रूपये की कीमत का माल जलकर राख हो गया है। दुकान में रखे हुए सामान की जली हालत को देखकर दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले जाया गया है। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

खतौली के मोहल्ला सर्राफान के रहने वाले मुजम्मिल ने घर के नजदीक ही अपनी और परिवार की आजिविका के लिये किरयाने की दुकान कर रखी है। रोजाना की तरह बुधवार की देर रात बिक्री करने के बाद मुजम्मिल दुकान बंद करके अपने घर चला गया था।

देर रात जब आसपास के लोगों ने उसकी दुकान से धुआं उठता हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को नींद से जगाया। तुरंत घटना की जानकारी मुजम्मिल को दी गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए दुकान में लगी आग को बुझाने का काम शुुरू किया। लेकिन आग इतना भंयकर रूप अख्तियार कर चुकी थी कि वह काबू में आने की बजाय भडकती रही।

इसी भी सूचना पाकर अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार करने में जुुट गई। तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद फायरकर्मियों द्वारा दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

दुकान मालिक ने बताया है कि भीतर रखा फर्नीचर एवं खाद्यान्न सामग्री के अलावा बही खाता आदि सब कुछ आग में जलकर राख हो गया है। दुकान में आग लगने से उसे तकरीबन 3 लाख रुपए से भी अधिक का नुकसान हुआ है।

दुकान और आग लगने से हुए नुकसान की हालत को देखकर जब मुजम्मिल की स्थिति बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा तो स्थानीय लोग उसे एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे।

Next Story
epmty
epmty
Top