बेकाबू हुई ओवरलोड बस रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी- आधा सैकड़ा यात्री..
भोपाल। राजधानी से यात्रियों को लेकर नसरुल्लागंज जा रही सवारियों से खचाखच भरी ओवरलोड बस रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई है। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में सवार लोगों को जख्मी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोमवार को गुप्ता टूरिस्ट बस कंपनी की बस भोपाल से यात्रियों को लेकर नसरुल्लागंज जा रही थी। ग्राम पंचायत सगोनिया में पहुंचते ही ड्राइवर ने ढलान पर बस को न्यूट्रल कर लिया था। इसी दौरान चालक का बस के ऊपर से नियंत्रण टूट गया। जिसके चलते बेकाबू हुई यह ओवरलोड बस बुदनी के देलावाड़ी घाट पर रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोग पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए खाई में गिरी बस में फंसे लोगों को बाहर निकलने में जुट गए। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा निकाले गए आधा सैकड़ा यात्रियों को जख्मी हालत में रेहटी और औबेदुल्लागंज अस्पताल में भिजवाया। कई यात्री गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर किए गए हैं।