अनियंत्रित हुई बस ने उडाये पुलिस चौकी के परखच्चे- होमगार्ड....

अनियंत्रित हुई बस ने उडाये पुलिस चौकी के परखच्चे- होमगार्ड....

मंगलौर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी को मलबे में तब्दील करते हुए पलट गई। चौकी के मलबे में दबे होमगार्ड को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और फिर बस की छत पर लगे वेंटिलेशन के माध्यम से गाड़ी में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया।

शनिवार को दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित नारसन बॉर्डर पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही प्राइवेट बस और अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी को मलबे में तब्दील करते हुए पलट गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके के साथ लगी बस की टक्कर से पुलिस चौकी के परखच्चे उड़ गए। घटना के समय पुलिस चौकी के भीतर मौजूद होमगार्ड मलबे के नीचे दब गया।

धमाके की आवाज को सुनते ही दौड़े आसपास के लोगों एवं राहगीरों ने मलबे में दबे होमगार्ड को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा बस में फंसे लोगों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बस की वेंटिलेशन एवं आगे तथा पीछे के टूटे हुए शीशे के माध्यम से बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद बस का ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए। हादसे में घायल हुए तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।

epmty
epmty
Top