दो बहनों का इकलौता भाई करंट से बाइक समेत जिंदा जला- काटा बवाल

नई दिल्ली। ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला युवक रास्ते में बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट से झुलस कर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। बताया जा रहा है कि बिजली के जिन तारों की वजह से यह हादसा हुआ है, वह पिछले काफी समय से काफी नीचे तक लटके हुए थे। मामले की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक मुकेश मल्होत्रा एवं एसडीएम वैशाली सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बुधवार को जटौला गांव निवासी ईश्वर के सुनील कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर से निकला था। गांव के नजदीक पर होकर बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय बाइक पर सवार होकर जा रहा सुनील कुमार जटौली-असावटी मार्ग पर हाईटेंशन लाइन के नीचे से गुजर रहा था, उसी समय हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा, जिससे तार में दौड़ रहे बिजली के करंट की चपेट में सुनील आ गया और उसमें व बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक के साथ वह भी जिंदा ही जल गया।
घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने बिजली को बंद करवाने के बाद पानी डालकर आग को बुझा दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में गांव के महिला पुरुष इकट्ठा हो गए। इसी बीच सुनील के परिजन रोते पीटते मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन सुनील की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया। बाद में पुलिस अधीक्षक मुकेश मल्होत्रा एवं एसडीएम वैशाली सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार परिवार का इकलौता चिराग और दो बहनों का भाई था। उसकी शादी हो चुकी थी। सुनील की मौत के बाद परिवार में कमाने वाला इकलौता पुरुष चले जाने से परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।