आग लगने से पुरानी हवेली जलकर हुई खाक- मचा हड़कंप
नासिक। महाराष्ट्र में नासिक शहर के अशोक स्तंभ के पास घनी आबादी वाले इलाके में एक पुरानी हवेली मंगलवार को आग लगने से जलकर खाक हो गई।
रविवार पेठ इलाके में कंसारा मैरिज हॉल के सामने पुरानी तांबट गली में स्थित विट्ठल तांबट नामक व्यक्ति की हवेली जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और इसे बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी का उपयोग करके बनाया गया था।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह 5:30 बजे हवेली में आग लग गई। हालांकि इस हवेली में कोई नहीं रहता था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
हवेली में आग लगने पर पड़ोसियों ने पंचवटी अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी। विभाग ने तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा और बगल की हवेली में रहने वाले पांच से छह परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।
दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।