माफिया अतीक पर शिकंजा जारी- करीबियों के प्लाट पर चला बुलडोजर

माफिया अतीक पर शिकंजा जारी- करीबियों के प्लाट पर चला बुलडोजर

प्रयागराज। विकास प्राधिकरण की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है।

माफिया सरगना रहे अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके ऊपर पुलिस और प्रशासन का शिकंजा जारी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर बुलडोजर कार्यवाही की गई है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के करीबी लोगों की ओर से तकरीबन 18 बीघा से अधिक जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी, प्राधिकरण की ओर से अब इस जमीन को बुलडोजर की मदद से खाली कराया गया है।

माफिया अतीक अहमद के खास रहे खालिद जफर की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से विशेष कार्यवाही की गई है। इसके अलावा जीशान, डॉक्टर कामरान, जानू और इमरान की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top