नगर पंचायत की लापरवाही ले गई 2 साल के बच्चे की जान- नाले के पास...

नगर पंचायत की लापरवाही ले गई 2 साल के बच्चे की जान- नाले के पास...

मेरठ। नगर पंचायत की ओर से लगातार दिखाई जा रही लापरवाही के चलते 2 साल के बच्चे की जान चली गई है। घर के पास खेल रहा 2 साल का बच्चा पिछले काफी समय से खुले नाले के मैनहोल में गिर गया था। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कस्बा सिवाल खास में मार्बल का काम करने वाले फिरोज खान का 2 साल का बेटा डेनियल शनिवार की देर शाम घर के नजदीक खेल रहा था। इस दौरान डेनियल खेलते खेलते अचानक लापता हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा बच्चे की संभावित स्थानों पर तलाश की गई और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी कस्बे के लोगों से बच्चों के संबंध में जानकारी देने का आग्रह किया गया। लेकिन बच्चे का कहीं भी कोई पता नहीं चला।

रात तकरीबन 11:00 बजे के करीब तलाश के दौरान डेनियल का शव घर के बाहर से होकर गुजर रहे नाले के भीतर से बरामद हुआ। डेनियल की लाश देखते ही परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

भारी गमगीन माहौल में बच्चे को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। नाले में गिरकर बच्चे की मौत होने को लेकर ग्रामीणों में नगर पंचायत के प्रति गहरा रोज व्याप्त है। नागरिकों का कहना है कि अगर नाले का मैनहॉल खुला हुआ नहीं होता तो उसमें गिरकर बच्चे की जान नहीं जाती।

Next Story
epmty
epmty
Top