ज्ञानवापी सर्वे रुकवाने फिर कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष- थोड़ी देर में..

ज्ञानवापी सर्वे रुकवाने फिर कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष- थोड़ी देर में..

वाराणसी। ज्ञानवापी में हो रहे एएसआई सर्वे को रुकवाने के लिए एक बार फिर से मुस्लिम पक्ष अदालत में पहुंच गया है। जिला अदालत में सर्वे रोकने के लिए मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिका पर अब सुनवाई होगी। बुधवार को मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी परिसर में एएसआई द्वारा किए जा रहे सर्वे के काम को रुकवाने के लिए एक बार फिर से जिला अदालत पहुंच गया है। जिला कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में पांच तकनीकी बिंदु को आधार बनाते हुए एएसआई सर्वे पर रोक लगाने की डिमांड की गई है।

जिला अदालत की ओर से मंजूर की गई अर्जी पर कुछ देर बाद सुनवाई शुरू की जाएगी। जिन पांच मुद्दों को लेकर मुस्लिम पक्ष ने अपनी याचिका दायर की है उसमें कहा गया है कि न्यायालय के आदेश के बाद अब तक वजू स्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर के सर्वे के लिए एएसआई को कोई रिट जारी नहीं किया है। दूसरे बिंदु में कहा गया है कि प्रतिवादी को भी एएसआई सर्वे की कोई लिखित अथवा मौखिक सूचना नहीं दी गई है।


तीसरे बिंदु में कहा गया है कि मामले में वादी ने एएसआई के सर्वे के लिए होने वाले व्यय को भी अग्रिम धनराशि के रूप में जमा नहीं कराया है, जबकि मांग करने के बाद अग्रिम धनराशि जमा करनी जरूरी थी। नियमावली का उल्लंघन करते हुए 8 अगस्त तक सर्वे जारी है। चौथे पॉइंट में कहा गया है कि वादियो को एएसआई के लिए पैरवी करने को भी कोई आदेश नहीं दिया गया है।पांचवें बिंदु में कहा गया है कि मुस्लिम पक्ष की ओर से ज्ञानवापी सर्वे में मीडिया कवरेज को लेकर रोक लगाने की अपील भी शामिल है।

epmty
epmty
Top