साफ सफाई में फ़िसडडी रही पालिका नागरिकों को पानी देने में भी विफल
खतौली। राष्ट्रीय और प्रदेशीय स्तर पर साफ सफाई के मामले में बुरी तरह से फ़िसडडी रही नगर पालिका परिषद नगर वासियों को पीने का पानी देने में भी विफल हो रही है। पालिका की अकर्मण्यता की वजह से शहर वासियों को पानी की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।
दरअसल नगर पालिका परिषद द्वारा शहर वासियों को साफ एवं स्वच्छ पानी देने के लिए शहर के विभिन्न मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन डलवाकर स्वच्छ जल की आपूर्ति दी जाती है।
लेकिन नगर पालिका परिषद का पेय जल विभाग लोगों की सबसे पहले जरूरत पानी की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति देने में कामयाब नहीं हो रहा है। शहर के वार्ड नंबर एक मोहल्ला देवी दास में पिछले चार दिनों पहले पानी की पाइपलाइन टूट गई थी।
वार्ड के सभासद पुत्र अभिषेक खटीक द्वारा पालिका के अफसरों को इस बाबत बताया भी जा चुका है, लेकिन पालिका के अफसर लोगों की मूलभूत जरूरतों में सदियों से शामिल पानी की आपूर्ति करने में अभी तक असफल रहे हैं। नगर पालिका परिषद के अफसरों की यह लापरवाही उन हालातों में है जब वह पहले ही शहर की साफ-सफाई के मामले में विफल साबित हो चुके हैं। क्योंकि खतौली नगर पालिका परिषद देश एवं प्रदेश स्तर पर घोषित किए गए साफ-सफाई के नतीजे में कहीं भी खड़ी दिखाई नहीं दी है।
मतलब साफ सफाई के मामले में पूरी तरह से फ़िसडडी साबित हो चुकी नगर पालिका परिषद के अफसर अपनी अकर्मण्यता पर शरमाने के बजाय अब शहर वासियों को पानी की आपूर्ति कराने में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। पालिका परिषद के अफसर पेयजल आपूर्ति में विफल साबित हो रहे है। पानी की पाइपलाइन टूटने की वजह से नजदीक खड़े बिजली के खंबे में भी करंट आने की आशंका बनी हुई है। यदि करंट लगने के इस हादसे में किसी की जान जाती है तो पालिका के अफसर अपना पल्ला झाड़ कर इसकी जिम्मेदारी निश्चित रूप से बिजली विभाग के ऊपर जड़ देंगे।