पैसे कमाने में मस्त पालिका फायर ब्रिगेड को नहीं दे सकी मेले में जमीन

पैसे कमाने में मस्त पालिका फायर ब्रिगेड को नहीं दे सकी मेले में जमीन

खतौली। नगर पालिका परिषद मेला छडियान में किसी तरह की अनहोनी टालने के लिए प्रशासन की ओर से भेजी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जमीन किराए पर देकर पैसे कमाने के चक्कर में भूमि उपलब्ध नहीं कर सकी है जिसके चलते सड़क पर खड़ी रहने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी यातायात में व्यवधान पैदा कर रही है।

नगर पालिका परिषद की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित कराया जाने वाला मेला छड़ियान जन्माष्टमी पर्व के मौके से आरंभ हो चुका है। मेले में किसी तरह की आग लगने की घटना में कोई जनहानि होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मेले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ फायरफाइटर भी भेजे गए हैं। नगर पालिका परिषद मेले में अपनी दुकान लगाने के लिए आने वाले दुकानदारों को किराए पर सड़क किनारे जमीन उपलब्ध कराती है, जिसके नपाई के आधार पर पैसे लिए जाते हैं।


नगर पालिका परिषद जमीन किराए पर देकर पैसे कमाने के चक्कर में मेले में किसी तरह की अनहोनी टालने के लिए प्रशासन की ओर से भेजी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी को थोड़ी सी जमीन उपलब्ध नहीं कर सकी है। पालिका की जमीन के अभाव में फायर ब्रिगेड की गाड़ी सड़क पर की खड़ी की जाती है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सड़क पर खड़ी किए जाने से रास्ता संकरा हो जाता है। मेला देखने पहुंची भीड़ के साथ पुराने जीटी रोड पर चलने वाले वाहनों के लिए सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से जगह कम पड़ जाती है। परिणाम स्वरूप जहां पर गाड़ी खड़ी रहती है वहां मेले के दौरान हर समय जाम के हालात बने रहते हैं।

दूसरे गाड़ी खड़ी रहने की वजह से जीटी रोड का रास्ता संकरा होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका भी हर समय बनी रहती है। भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरी शंकर गौरी समेत शहर के अन्य जागरूक नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से डिमांड की है कि सड़क पर खड़ी की जाने वाली गाड़ी को मेले में स्थान उपलब्ध कराते हुए उसे सड़क से हटाकर खड़ा कराया जाए, जिससे यातायात में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके और मेले में आने वाले लोग भी संभावित दुर्घटना से सुरक्षित रह सके।

epmty
epmty
Top