चलती कार ने ओवरब्रिज से लगाई छलांग- रेलवे ट्रैक पर गिरी और..

चलती कार ने ओवरब्रिज से लगाई छलांग- रेलवे ट्रैक पर गिरी और..

नई दिल्ली। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से उड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। जिससे कार पूरी तरह से डिब्बा बन गई। इस हादसे में घायल हुए कार सवार पांच लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में हुए एक बड़े हादसे में तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से छलांग लगाते हुए नीचे से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर गिर गई है। मिल रही खबरों के मुताबिक तेज रफ्तार कार सड़क पर फर्राटा भरते हुए 5 लोगों को लेकर दौड़ रही थी।


बोरखेड़ी शिवार के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार यह कार अचानक से अनियंत्रित हो गई। चालक ने कार पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी और ओवरब्रिज की रेलिंग में टक्कर मारने के बाद हवा में चलते हुए कई फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी।

रेलवे लाइन पर ऊंचाई से धडाम के साथ गिरते ही कार पूरी तरह से डब्बा बन गई। इस हादसे को देखकर घटनास्थल की तरफ दौड़े लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार के भीतर से निकाले गए 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल अस्पताल में एडमिट कराए गए पांचों यात्रियों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top