जेठ पर फिदा हुई तीन बच्चों की मां पति को गच्चा देकर हुई फरार

जेठ पर फिदा हुई तीन बच्चों की मां पति को गच्चा देकर हुई फरार

रामपुर। 3 बच्चों की मां का तीन बच्चों के पिता अपने ही जेठ को दिल पर दिल आ गया। जेठ के प्रेम प्यार में पागल हुई 3 बच्चों की मां पति को गच्चा देते हुए रात के अंधेरे में अपने जेठ के साथ फरार हो गई। तकरीबन 10 दिन बाद लौटकर आए प्रेमी प्रेमिका सीधे कोतवाली पहुंचे, जहां परिजनों के सामने महिला अपने जेठ के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। कई घंटों तक चले ड्रामे के बावजूद महिला जब अपनी हठ से टस से मस नहीं हुई तो वह जेठ के साथ चली गई।

उत्तर प्रदेश के रामपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई सामाजिक रिश्तो को तार-तार कर देने वाली घटना के चलते 3 बच्चों की मां अपने जेठ के साथ चली गई है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाली 3 बच्चों की मां का अपने जेठ के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था। जेठ के भी तीन बच्चे हैं, जब दोनों के बीच प्रेम परवान चढ गया तो तकरीबन 10 दिन पूर्व दोनों घर से किसी को बताए बगैर रात के अंधेरे में फरार हो गए। परिजनों ने दोनों को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। बीते दिन महिला अपने प्रेमी जेठ को साथ लेकर सीधे कोतवाली पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही महिला का पति और उसके बच्चे तथा जेठ की घरवाली और उसके परिजन भी कोतवाली पहुंच गए।

महिला को लोकलाज और सामाजिक व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए परिजनों द्वारा उसे समझाने का हर संभव प्रयास किया गया। घंटों तक चले ड्रामे के बीच जेठ के प्रेम में पागल हुई महिला अपने तीन बच्चों को छोड़ने को तैयार होते हुए जेठ के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। उधर जेठ भी महिला को साथ ले जाने के लिए तैयार रहा, घंटों तक चले समझाने के दौर का जब कोई नतीजा नहीं निकला तो पुलिस ने महिला को उसकी मर्जी से जेठ के साथ भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top