गर्मी से बेहाल बंदर पानी की खोज में कचहरी पहुंचा- टंकी खोलकर...

गर्मी से बेहाल बंदर पानी की खोज में कचहरी पहुंचा- टंकी खोलकर...

मुजफ्फरनगर। आसमान से सूरज की तेज धूप के बीच आग के रूप में बरस रही गर्मी से इंसानी जिंदगी के साथ-साथ पशु पक्षी और अन्य जानवर भी बुरी तरह से परेशान हो चुके हैं। पानी की तलाश में जानवरों को इधर से उधर दौड़ लगानी पड़ रही है। प्यास से बेहाल हुए बंदर ने कचहरी स्थित टंकी की खोज करते हुए वहां पहुंचकर अपनी प्यास बुझाई है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बंदर का फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में स्थापित की गई पानी की टंकी का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे फोटो के मुताबिक गर्मी से बेहाल हुआ बंदर पानी की तलाश में निकाला था। काफी दौड़ धूप के बाद उसे कचहरी में लगी पानी की टंकी दिखाई दी। जिसके चलते टंकी पर पहुंचा बंदर वेस्ट पानी के लिए बनाई गई हौज के अंदर इत्मीनान के साथ बैठा और टंकी खोलकर पानी पीते हुए अपनी प्यास को बुझाया। इस दौरान बंदर काफी समय तक हौज में बैठा हुआ पानी से मिल रही ठंड से खुद को राहत देता हुआ दिखाई दिया।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में गर्मी के रूप में आसमान से बरस रही आग से इंसानी जनजीवन तकरीबन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो चला है। गर्मी की मार से बेहाल लोग अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से संपन्न नहीं कर पा रहे हैं। गर्मी से इंसानी जिंदगी ही नहीं बल्कि पशु पक्षी और अन्य जानवर भी बुरी तरह से बेहाल होकर ठंड और पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top