रात के अंधेरे में परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाल दी डकैती

रात के अंधेरे में परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाल दी डकैती

मुजफ्फरनगर। रात के अंधेरे में घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लगभग 20 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैती की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई ।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना इलाके के भोपा गांव में सतीश कुमार का परिवार देर रात अपने घर में सोया हुआ था। बताया जाता है कि रात के लगभग 2 बजे कई बदमाश हथियारों से लैस होकर सतीश कुमार के घर में घुस गए तथा पूरे परिवार को बंधक बना लिया।

बताया जाता है कि बदमाशों ने परिवार के कुछ सदस्य के हाथ पैर बांधकर तथा विकास के शरीर में इंजेक्शन लगाकर लगभग घर में रखा 8 से 9 लाख रुपए की नकदी 4 से 5 सोने के सेट , आधा किलो चांदी की डकैती डाल दी गई। बताया जाता है कि जब बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देकर चले गए तब किसी तरह परिवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। अब भोपा पुलिस डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top