बदमाशों ने हाईवे पर रेस्टोरेंट में चोरी कर मलिक का स्वाद कसैला किया

बदमाशों ने हाईवे पर रेस्टोरेंट में चोरी कर मलिक का स्वाद कसैला किया

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित स्वाद रेस्टोरेंट पर धावा बोलते हुए वहां के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे गैस सिलेंडर, बैटरी इन्वर्टर तथा नगदी चोरी कर मलिक का स्वाद कसैला कर दिया है।

जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजर रहे छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित स्वाद रेस्टोरेंट पर बदमाशों ने बीती रात धावा बोल दिया।

रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर अंदर पहुंचे बदमाशों ने वहां पर रखे मिले तीन रसोई गैस सिलेंडर, इनवर्टर एवं बैटरी तथा ₹1500 की नगदी चोरी की और समेटे गए सामान को लेकर रफू चक्कर हो गए।

चोरी की इस वारदात का बुधवार की सवेरे उस समय पता चला जब रेस्टोरेंट का मालिक रोजाना की तरह अपने कारोबार को शुरू करने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचा।

दुकान मालिक रेस्टोरेंट की हालत देखकर बुरी तरह से सहम गया। दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखा कीमती सामान व नकदी गायब थी।

पीड़ित द्वारा तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया, लेकिन कैमरे तोड़े जाने की वजह से पुलिस को कोई सबूत हाथ नहीं लग सका। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top