बदमाशों ने गोलियों से पेट्रोल पंप गुंजाया- लूट में असफल होने पर बाइक..
हनुमानगढ़। पेट्रोल भरवाने के बहाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे बदमाशों ने गोलीबारी कर लूट का प्रयास किया। विरोध होने पर बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भागने को मजबूर हुए।
भद्र थाना क्षेत्र के सिक्योरिटी रोड पर स्थित नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर रविवार की देर रात तकरीबन 11:00 तीन युवक तेल डलवाने के बहन ए पहुंचे थे।
इसी दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों को पिस्तौल से आतंकित करते हुए बिक्री के रुपए देने की डिमांड की। इसके बाद पिस्तौल की नोक पर दफ्तर में घुसे बदमाशों ने गल्ले में रखी नगदी निकलने का प्रयास किया।
पेट्रोल पंप पर तैनात पर कर्मचारी शमशेर खान और उसके साथियों ने बदमाशों को दबोच कर उनका विरोध किया। इस दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। कर्मचारियों का जब विरोध जारी रहा तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से सीधा फायर कर दिया।
लेकिन कर्मचारी अपना बचाव कर गया और पिस्टल से निकली गोली सीधे कंप्यूटर पर जाकर लगी। बदमाश की ओर से जब तीसरा फायर किया गया तो वह मिस हो गया, जिससे बदमाश की उंगलियां जल गई और खून बहने लगा।
मौका पाकर इकट्ठा हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वह अपनी बाइक पैट्रोल पंप पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।