घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक- लूटकर ले गए नकदी आभूषण

घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक- लूटकर ले गए नकदी आभूषण

मुजफ्फरनगर। घर के भीतर घुसे नकाबपोश बदमाशों ने सो रहे किसान के परिवार को बंधक बनाने के बाद बेखौफ होकर लूटपाट की। घर से लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात अपने कब्जे में करने के बाद बदमाश आराम के साथ फरार हो गए। घंटों बाद किसी तरह बंधन मुक्त हुए परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश में भाग दौड़ की।

जनपद मुजफ्फरनगर की थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर का रहने वाला किसान मंगल सैनी आबादी से बाहर जौली रोड पर बने मकान में अपनी पत्नी रूपा, दो बेटों, पिता व छोटे भाई मोनू तथा उसकी पत्नी सीमा के साथ अलग-अलग कमरों में सो रहा था। आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे छत के रास्ते हथियार बंद नकाबपोश बदमाश मंगल सैनी के मकान में दाखिल हुए।


बदमाशों ने सो रहे परिवार के सभी सदस्यों को गन पॉइंट के निशाने पर लेते हुए बंधक बना लिया और सभी के मोबाइल छीन कर पानी की टंकी में फेंक दिए और सभी को एक कमरे के भीतर बंद कर दिया।

इसके बाद पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने मकान के सभी पांच कमरों में रखी अलमारियों एवं संदूकों को पूरी तसल्ली के साथ खंगाला और उन में रखी मिली ₹5 लाख की नगदी और तकरीबन इतनी ही कीमत के जेवरात अपने कब्जे में करने के बाद मकान के पिछले हिस्से में बने दरवाजे के रास्ते जंगल से होकर फरार हो गए।

घंटों बाद किसी तरह बंधन मुक्त हुए परिवार के लोगों ने जब शोर शराब जाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकार तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सीओ मंडी रूपाली राव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली, फिलहाल पुलिस ने लूट की इस वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top