थाने के नजदीक फाइनेंस कंपनी में चोरी कर बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती
बिजनौर। हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस के डर को ठेंगे पर रखते हुए थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर मुथूट माइक्रोफिन ग्रुप लोन की ब्रांच में सेंधमारी करते हुए तकरीबन 6 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली और आराम के साथ फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
बृहस्पतिवार को किरतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस थाने के नजदीक मुथूट माइक्रोफिन ग्रुप लोन की ब्रांच में बदमाशों ने धावा बोलते हुए तकरीबन 6 लाख रुपए की नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरी की इस वारदात का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह कर्मचारी बृहस्पतिवार की सवेरे दफ्तर पर पहुंचे। दफ्तर का ताला टूटा हुआ देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। जांच किए जाने पर पता चला कि भीतर घुसे चोर ब्रांच में रखे तकरीबन 6 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए हैं।
थाने के नजदीक हुई चोरी की इस बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। किरतपुर कोतवाल थाने से चंद कदम की दूरी पर फाइनेंस कंपनी की शाखा में फॉरेंसिक टीम और पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। कोतवाल का कहना है कि जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर शहर की घनी आबादी में चोरी की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती भी दी है।