ED अफसर बनकर पहुंचे बदमाश लूटकर ले गए 3 करोड़ 20 लाख

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी अब बदमाशों के लिए वरदान साबित हुई है। कार में सवार होकर ईडी अफसर बनकर पहुंचे बदमाश छानबीन के नाम पर 3 करोड़ 20 लाख रुपए लूटकर चंपत हो गए। सूचना मिलने के बाद पीछा कर रही पुलिस की पीसीआर वैन ने नरेला में लुटेरों की कार को रोककर 70 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।
राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में कार में सवार होकर पहुंचे बदमाश खुद को प्रवर्तन निदेशालय के अफसर बताते हुए 5-6 लोग घर में दाखिल हुए।
खुद को ईडी का अफसर बताने वाले बदमाश पीड़ित मकान मालिक को लेकर राजधानी के मित्राऊं एवं सुरखपुर इलाके में उसे तकरीबन 2 घंटे तक घुमाते रहे। इसके बाद दोबारा से घर में पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अफसर उसके घर से 2 करोड़ 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
पीड़ित द्वारा दी गई सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस की पीसीआर वैन ने सोनीपत के रहने वाले विक्की को पकड़ा है। पुलिस ने उसकी कार के भीतर से 70 लाख रुपए की बरामदगी कर ली है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दौड़ धूप करते हुए छापा मार कार्यवाही कर रही है।