मॉर्निंग वॉक पर निकले मंत्री को ऑटो ने मारी टक्कर- चार बॉडीगार्ड भी...

मॉर्निंग वॉक पर निकले मंत्री को ऑटो ने मारी टक्कर- चार बॉडीगार्ड भी...

पटना। नए साल के पहले दिन हादसे का शिकार हुए मंत्री को मॉर्निंग वॉक पर निकले ऑटो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कई जगह चोट लगने से घायल हुए मंत्री को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को वर्ष- 2025 के पहले दिन बिहार के सहरसा जनपद में हुए हादसे में राज्य सरकार के मध निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा अपने पैतृक गांव में सवेरे के समय अपने बॉडीगार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे।

इसी दौरान सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ऑटो चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले मंत्री और उनके बॉडीगार्डों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस हादसे में मंत्री रत्नेश सदा और उनके चार बॉडीगार्ड विभिन्न स्थानों पर लगी चोट की वजह से घायल हो गए।

मंत्री के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को ट्रीटमेंट के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी मिल रही है कि उपचार के बाद मंत्री को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि सभी की हालत पहले से बेहतर है। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए ऑटो चालक को हिरासत में लेते हुए उसके ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top