चढ़त को तैयार दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी-मचा हड़कंप

चढ़त को तैयार दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी-मचा हड़कंप

नई दिल्ली। भारतीय शादियों में हंसी खुशी के बीच संपन्न होने वाले रस्मो रिवाज के बीच कुछ ऐसे देखें और अनसुने मामले हो जाते हैं जिन्हें लेकर ना केवल लोगों की जान संकट में पड़ जाती है बल्कि लोगों को हंसी ठिठोली करने का भी मौका मिल जाता है। इसी तरह एक बारात की चढत तैयारी हो रही थी कि अचानक बिदक उठी घोड़ी ऊपर बैठे दूल्हे को लेकर सरपट भाग गई। दूल्हे को आंखों से ओझल होता हुआ देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। बाद में बड़ी मुश्किलों से दूल्हे और घोड़ी को खोजकर शादी की रस्में पूरी कराई गई।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हन पक्ष के घर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा घोड़ी पर बैठकर चढत शुरू होने का इंतजार कर रहा है। सड़क पर घोड़ी पर बैठे दूल्हे के आगे बैंड बाजा बज रहा है और बाराती मूड बनाते हुए तैयार होकर चढत के दौरान नाचने की शुरूआत करने में लगे हुए हैं। इसी बीच बैंड बाजे के शोर से घोड़ी अचानक से बिदक जाती है और वह अपने ऊपर बैठे दूल्हे को लेकर सड़क पर दौड़ लगा देती है। अचानक से अपने बीच से दूल्हे को जाता हुआ देखकर बारातियों के साथ वधू पक्ष के लोगों में भी भगदड़ मच जाती है। दूल्हे को लेकर आंखों के सामने से ओझल हुई घोड़ी को खोजने के लिए बाराती और दुल्हन पक्ष के लोग अपने वाहनों के अलावा बाइकों पर सवार होकर निकल पड़ते हैं। बाद में बड़ी कोशिशों के बाद दूल्हा और घोड़ी मिल जाती है। संतोष वाली बात यह रहती है कि दोनों सही सलामत मिल जाते हैं। हालांकि घोड़ी के सरपट भागते समय दूल्हा कई बार उससे उतरने की कोशिश करता है लेकिन वह दुर्घटना की आशंका के चलते चाह कर भी घोड़ी से उत्तर नहीं पाता है।





Next Story
epmty
epmty
Top