चोरी करके भाग रही नौकरानी पाइप से उतरते समय तीसरी मंजिल से गिरी
वाराणसी। मकान मालिक के घर से बाहर गए होने का फायदा उठाते हुए लाखों का सामान समेटकर पाईप के सहारे उतर रही नौकरानी चौथी मंजिल से नीचे गिर गई। बिल्डिंग के नीचे शव पड़ा हुआ मिलने पर मोहल्ले वालों ने उसकी पहचान कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जेतपुरा की संजय कॉलोनी कॉटन मिल के पास बने वीडीओ अपार्टमेंट में रहने वाले आदित्य मेहरोत्रा अपने परिवार के साथ पोते के मुंडन के संस्कार के लिए गांव जाने के लिए अपने घर से निकले थे। इसी दौरान उनके घर के भीतर काम करने वाली महिला रेनू ने कार में उनका सामान रखवाया। जिस समय परिवार के लोग ताला बंद करने लगे तो रेनू घर के भीतर कुछ छूटने की बात कह कर भीतर गई और पीछे की तरफ की खिड़की खोलकर बाहर आ गई।
नौकरानी की इस हरकत को नजर अंदाज करते हुए परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो गया। 15 जुलाई की शाम काम करने के बहाने कॉलोनी के भीतर गई महिला फ्लैट के पीछे पहुंचकर पाइप के सहारे खिड़की से होती हुई वह आदित्य के फ्लैट में घुस गई । रेनू ने इस दौरान आदित्य के घर की अलमारी खोली और उसमें रखी कीमती साड़ियां निकाली और घर के लाकर में रखे जेवरात एवं अन्य सामान को समेट कर एक पोटली में बांध लिया।
जिस समय महिला पाइप के सहारे नीचे उतर रही थी तो पैर फिसल जाने की वजह से वह चौथी मंजिल से नीचे आ गिरी। महिला की पहचान करते हुए मोहल्ले वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर द्वारा जब जांच की गई तो पता चला कि रेनू चोरी के इरादे से बिल्डिंग में गई थी और पीछे से उतरते समय हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।