एसपी पर आरोप लगाने वाली नौकरानी अपने आरोप से पलटी- बोली

एसपी पर आरोप लगाने वाली नौकरानी अपने आरोप से पलटी- बोली

कौशांबी। पुलिस अधीक्षक के ऊपर मालिश कराने के दौरान छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाने वाली नौकरानी अब अपने बयानों से पलट गई है। उसने कहा है कि नौकरी नौकरी से निकाले जाने के बाद बने तनाव के चलते उसने एसपी को बदनाम करने के लिए यह गंभीर आरोप लगाए थे।

मंगलवार को कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला अपने आरोपों से पलट गई है। यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नौकरानी महिला ने कहा था कि शराब के नशे में पुलिस अधीक्षक ने उसके ऊपर गलत काम के लिए दबाव बनाया था। कौशांबी की रहने वाली महिला का आरोप था कि 1 दिन साहब ने घर पर मछली बनवाई थी और मछली खाने के दौरान साहब ने शराब भी पी थी।


फिर एसपी ने उसे कमरे में पानी रखने को कहा, जब वह पानी रखकर उनके कमरे से बाहर जाने लगी तो उन्होंने उसके साथ गलत काम का दबाव बनाया। महिला के आरोप का वीडियो भी वायरल हुआ था। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एडीजी जोन भानु भास्कर ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए आईजी रेंज चंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई थी, जिसमें एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला एवं सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को भी शामिल किया गया है। इस समिति को 4 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

मंगलवार को एसपी कौशांबी के ऊपर गंभीर आरोप लगाने वाली नौकरानी महिला ने अपने बयान से पलटते हुए कहा है कि उसने एसपी के ऊपर गलत आरोप लगाए थे। एसपी ने नौकरानी को काम से निकाल दिया था जिसके चलते एसपी को बदनाम करने की नियत से महिला ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे।

वैसे एसपी ने पहले ही अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा था कि चोरी करते हुए पकड़े जाने के कारण महिला को नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसके चलते अब महिला उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

epmty
epmty
Top