एग्जिट पोल से बना तिलिस्म टूटा- गिनती के बीच औंधे मुंह गिरा बाजार

एग्जिट पोल से बना तिलिस्म टूटा- गिनती के बीच औंधे मुंह गिरा बाजार

नई दिल्ली। सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल के माध्यम से बने तिलिस्म की वजह से बीते दिन भारी उछाल लेने वाला शेयर बाजार आज मतदाताओं के फैसले का खुलासा होते ही धडाम से नीचे आ गिरा है। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के शुरुआती रुझानों ने शेयर बाजार की धड़कन बुरी तरह से बढ़ा दी है।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के नतीजे की गिनती के लिए शुरू हुई मतगणना के साथ ही शेयर बाजार में गिरावट आ गई है। 1600 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुले बाजार के दौरान बीते दिन भारी उछाला लेने वाला शेयर बाजार शुरुआती 15 मिनट के दौरान 8.78 लाख करोड रुपए से घटकर 417. 13 लाख करोड़ रुपए रह गया है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को शेयर बाजार में लूट का सबसे बड़ा जरिया बताया था। आज वोटो की गिनती के बीच शेयर बाजार से निकलकर जो आंकड़े आ रहे हैं वह फिलहाल शेयर बाजार को रात नहीं आ रहे हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच वोटों की गिनती के अंतर्गत चल रही कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स तेजी से नीचे फिसल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top