पत्नी के जन्मदिन पर गाने की तेज आवाज ने दारोगा को पहुंचा दिया थाने
औरंगाबाद। पत्नी के जन्मदिन पर अजान के समय तेज आवाज में गाना बजा रहे रेलवे के सब इंस्पेक्टर को पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद घर से उठाकर ले गई और थाने में बैठा लिया।
दरअसल औरंगाबाद की अमृत साईं प्लाजा सोसाइटी में रहने वाले रेलवे के सब इंस्पेक्टर किशोर मलकुनाईक की पत्नी का बीते दिनों जन्मदिन था। पत्नी के जन्मदिन की खुशी में रेलवे के दारोगा अपने घर पर पार्टी कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान उनके मकान से सटी मस्जिद के भीतर अजान शुरू हो गई, लेकिन इंस्पेक्टर लगातार तेज आवाज में गाने बजाते रहे।
आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर अपना ब्लूटूथ स्पीकर खिड़की के सामने रख दिया था। इस मामले में सफाई देते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि अचानक रात करीब 8.30 बजे जिस समय पुलिस आई उस वक्त हम अपने घर में पार्टी कर रहे थे। कल्पना कीजिए कि एक ब्लूटूथ स्पीकर कितना शोर करेगा? लेकिन स्थानीय निवासी शेख सफीक, शेख शब्बीर, इमरान खान, मुदस्सीर अंसारी और अन्य की ओर से सतारा पुलिस स्टेशन के कंट्रोल रूम में फोन करके रेलवे के दारोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
इसके बाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र मलाले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पार्टी को अधबीच में रुकवाकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम सिल्क मिल इलाके में सफा मस्जिद के बाहर पहुंची और इस बात का पता लगाया कि क्या वाकई दरोगा के घर से आवाज यहां आ सकती है?
कड़ी पड़ताल के बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस रेलवे के दारोगा और उनकी पत्नी को पुलिस स्टेशन ले गई और देर रात तक पूछताछ करती रही।