लंबी चोटी तिलक भडके थे सपाई-स्वामी प्रसाद ने भी था थूका

लंबी चोटी तिलक भडके थे सपाई-स्वामी प्रसाद ने भी था थूका

लखनऊ। पूर्व मंत्री एवं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंकने वाले आकाश की लंबी चोटी और उसके माथे पर तिलक लगा देख पहले सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उसकी पिटाई की गई थी और इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने वकील के मुंह पर थूका था। इसी के बाद वकील ने सपा एमएलसी के ऊपर जूता फेंका था।

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को सपा एमएलसी एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर फेंके गए जूते के मामले में मंगलवार को वकील के भाई ने एक बड़ा खुलासा किया है। आकाश के भाई ने लखनऊ विभूति खंड थाने में दी तहरीर में बताया है कि सोमवार को आकाश अपने साथियों के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था।

उस समय उसने अपने माथे पर तिलक लगा रखा था। आकाश की चोटी एवं तिलक देखते ही सपा कार्यकर्ताओं ने उसे लेकर कोई अभद्र टिप्पणी कर दी। आकाश ने जब सपाइयों की इस अभद्रता का विरोध किया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंच गए और शोर-शराबा सुनकर मामले की जानकारी ली। इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने आकाश के मुंह पर थूका और उनके समर्थकों ने आकाश के ऊपर हमला बोल दिया। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई। जिससे आकाश का सिर फूट गया और गंभीर रूप से जब घायल हो गया।

सपाईयों की इस करतूत के बाद ही आकाश ने उसके मुंह पर थूकने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता फेंककर मारा था। पुलिस आकाश के भाई विकास की तहरीर पर मामले की जांच करने की बात कह रही है। इस बीच मंगलवार को पुलिस द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आकाश सैनी के समर्थन में थाने पहुंचे अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और वकील को छोड़ने की मांग की। आकाश के भाई विकास के आरोपों के बाद अपनी सफाई पेश करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने आकाश के मुंह पर थूकने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top