पक्के मकान का लेंटर भरभराकर गिरा- मलबे में दबकर 3 महिलाओं की मौत

पक्के मकान का लेंटर भरभराकर गिरा- मलबे में दबकर 3 महिलाओं की मौत

मैनपुरी। सिर छिपाने के लिए बनाया गया आशियाना ही तीन महिलाओं के लिए शमशान बन गया है। भरभराकर गिरे पक्के मकान के लेंटर के मलबे में दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। परिवार की तीन महिलाओं की एक साथ हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को मैनपुरी में थाना बिछंवा क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुर में हुए एक बेहद दर्दनाक हादसे में तेज धमाके के साथ पक्के मकान का लेंटर गिरते ही गांव में चीख पुकार मच गई। अचानक से हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर गांव के लोग बरसते पानी के दौरान मौके पर पहुंचे। जहां मकान का लेंटर भरभराकर गिरा हुआ मिला।

ग्रामीणों ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लेंटर के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया, इस हादसे में 40 वर्षीय नेहा पत्नी सुनील कुमार, 34 वर्षीय प्रीति पत्नी संजीव कुमार तथा 28 वर्षीय अनुपम पत्नी रजनीश कुमार यादव निवासी ब्रह्मपुर थाना बिछुआ की मौत हुई मिली।

इस हादसे में घायल हुए 60 वर्षीय पन्नालाल फौजी उर्फ कौशलेंद्र पुत्र पुरुषोत्तम लाल यादव राम बेटी पत्नी पन्नालाल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान तकरीबन 10 साल पहले ही बनवाया गया था।

epmty
epmty
Top