भरभराकर गिरा लेंटर- मोबाइल देख रही महिला समेत कई लोग दबे

मैनपुरी। जर्जर मकान का लेंटर भरभराकर गिर जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। लेंटर के मलबे के नीचे मोबाइल देख रही महिला की दबने से मौत हो गई है। जख्मी हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के गांव धोरासी में रहने वाले करतार सिंह शाक्य के परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे। इस दौरान 28 वर्षीय सरिता अपनी बच्ची तथा दो लड़कियों के साथ मोबाइल ऐप पर कपड़े देख रही थी।
परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी इसी दौरान अचानक से मकान के लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। मलबे में दबने से सत्यनारायण की पत्नी सरिता की मौके पर की मौत हो गई है।
इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई बच्ची तथा दोनों लड़कियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। त्यौहार के समय हुए इस हादसे से अब परिवार में मातम पसर गया है।