उठाया जा रहा लेंटर भरभराकर गिरा- मलबे में दबे कई मजदूर- मौके पर ही....

सहारनपुर। जैक लगाकर उठाया जा रहा लेंटर अचानक भरभराकर नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई है, चार अन्य मजदूर मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें से दो को मरणासन्न हालत में मेडिकल में रेफर कर दिया गया है।
जनपद सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के गांव ढिक्का में रहने वाला जमील घर में बने अपने मकान के लेंटर को ऊंचा उठवा रहा था, जिसके लिए उसने अमीर हसन नामक ठेकेदार को लेटर उठाने का ठेका दिया था।
मकान के लेंटर को उठाने में जिस समय 12 मजदूर कई जैक लगाकर काम कर रहे थे तो इसी दौरान लेंटर के नीचे की एक दीवार नीचे सरक गई, जिससे लेंटर पहले तो धीरे-धीरे नीचे झुका और फिर धमाके के साथ धडाम से नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर आकर गिरा।
लेंटर गिरते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और लेंटर के मलबे के नीचे दबे मजदूरों को किसी तरह सामूहिक प्रयास करते हुए बाहर निकाला।
इस दौरान दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनकी पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के गांव शेर नगर के रहने वाले 28 वर्षीय शहजाद पुत्र शमशाद और सरसावा निवासी 21 वर्षीय राजेंद्र पुत्र विक्रम के रूप में हुई है।
इस हादसे में घायल हुए शाहज़ेब पुत्र निसार, शौकीन पुत्र रमजानी, इंतजार पुत्र जुल्का और हसीन पुत्र अमीर हसन को ट्रीटमेंट के लिए सरसावा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां शौकीन और इंतजार की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की।