कारोबारी से लूट के आरोपियों की नहीं बचेगी जान- अब लगेगा गैंगस्टर
अलीगढ। हापुड के आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस अब कड़ा एक्शन लेते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करने जा रही हैं। 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कारोबारी से लूट का आधा माल बरामद करने वाली पुलिस बदमाशों को बाहर निकलकर दोबारा से लूट जैसी वारदात को अंजाम देने से रोकना चाहती है।
दरअसल हापुड़ के कारोबारी पुनीत जिंदल के साथ पिछले महीने की 7 अक्टूबर को अकबराबाद थाना क्षेत्र के शेखा झील के पास बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। यह वारदात उस समय अंजाम दी गई थी जब आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी लाखोेें रूपये की कीमत का माल लेकर वापस लौट रहा था।
बाईकों पर सवार होकर आये बदमाशों ने तकरीबन 1500000 रुपए मूल्य की गोल्ड प्लेटेड आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लूट लिया था। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रवेश उर्फ जस्सी पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बच गई रामबास बादशाहपुर थाना शिकारपुर बुलंदशहर जो पुलिस से जान बचाने के लिए एक अन्य मामले में जमानत तुडवाकर जेल चला गया था, को रिमांड पर लेने के बाद उसकी निशानदेही पर लूट के माल के अलावा एक तमंचा और अवैध कारतूस बरामद कर लिया है। एसएसपी ने इस कामयाबी पर पुलिस टीम को 25000 रूपयं का इनाम देने का ऐलान किया है। पुलिस ने बदमाश के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ अब गैंगस्टर की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।