स्टंट कर रहे युवक की जान खतरे में पड़ी- हाथ छोड़कर बाइक चलाते समय...

स्टंट कर रहे युवक की जान खतरे में पड़ी- हाथ छोड़कर बाइक चलाते समय...

मुजफ्फरनगर। इंटर कॉलेज के मैदान में लगे मेले में मौत के कुए के भीतर पेट को भाड़ा देने के लिए स्टंट के करतब दिखा रहा कलाकार मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गया है। हाथ छोड़कर बाइक चलाने के दौरान बैलेंस आउट होने से गिरे कलाकार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना के इंटर कॉलेज के मैदान में मेला छडियान का आयोजन किया गया है, जिसमें खाने-पीने एवं घरेलू सामान की दुकानों के अलावा मनोरंजन के साधन के रूप में मौत का कुआं आदि भी लगाए गए हैं।

मेला छडियान में लगे मौत के कुएं में करतब देखने पहुंचे दर्शकों को जब कलाकार बाइक पर सवार होकर मौत के कुएं के भीतर स्टंट दिखा रहा था तो हाथ छोड़कर बाइक चलाने के दौरान उसका बैलेंस आउट हो गया।

परिणाम स्वरूप मौत के कुएं के भीतर गिरे युवक को उठाकर तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक का डॉक्टर द्वारा ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top