शिकार की तलाश में आया तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद- दहशत की वजह से लोग...

शिकार की तलाश में आया तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद- दहशत की वजह से लोग...

बिजनौर। जंगल से निकलकर शिकार की तलाश में गांव में पहुंचा तेंदुआ वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में कैद होने के बाद खूब फडफडाया है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद दहशत के साये तले जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पिंजरे में फंसे तेंदुए को जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई है।

बृहस्पतिवार को नगीना इलाके में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में शिकार की तलाश में जंगल से निकल कर गांव की तरफ पहुंचख तेंदुआ कैद हो गया है। पिछले डेढ़ साल के भीतर तकरीबन दो दर्जन लोगों की जान लेने के अलावा सैकड़ो से भी अधिक लोगों को हमला करके घायल कर देने वाले गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

आदमखोर हो चुके गुलदार की वजह से जंगल में किसान अकेले जाने से डरने लगे थे, जिसके चलते वह समूह बनाकर जंगल में खेती करने को जा रहे थे।

तीन-चार साल की उम्र के गुलदार को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई है, जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे सुरक्षित रूप से अब जंगल में छोड़ा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top