जिस लखटकिया खनन माफिया को ढूंढ रही पुलिस- वह जा पहुंचा दुबई
सहारनपुर। जिस लखटकिया खनन कारोबारी पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल को पुलिस खोजती हुई फिर रही है वह योगी सरकार के बुलडोजर की कार्यवाही को ठेंगा दिखाते हुए भारत छोड़कर विदेश भाग गया है। दुबई से मास्टरमाइंड खनन कारोबारी हाजी इकबाल की एक कारोबारी के साथ फेसबुक आईडी पर फोटो पोस्ट की गई है। फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमें में अब हड़कंप मच गया है।
जनपद सहारनपुर के तहसील बेहट क्षेत्र के गांव मिर्जापुर पोल के रहने वाले हाजी इकबाल ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान अवैध खनन करते हुए अकूत बेनामी संपत्तियों अर्जित कर डाली थी। इस अकूत संपत्ति के बल पर खनन माफिया तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती का चहेता बन गया था। खनन माफिया बनने से पहले जिस सामान्य से व्यक्ति को बाल्ला के रूप में जाना पहचाना जाता था, वह अवैध खनन के कारोबार से जुडने के बाद खनन माफिया हाजी इकबाल बन गया था। जिसे बसपा मुखिया मायावती ने हाथोंहाथ लेते हुए एमएलसी बना दिया था।
इतना ही नही हाजी इकबाल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बसपा ने उसके छोटे भाई महमूद अली को एमएलसी बना दिया था। लेकिन जब समय का पहिया घूमा और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार वजूद में आई तो खनन माफिया के बुरे दिन आ गए। खनन कारोबारी के ऊपर शासन ने शिकंजा कसते हुए ताबडतोड कार्यवाही कर हाजी इकबाल को भूमिगत होने को मजबूर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई खोजबीन में जब खनन माफिया हाथ नही लगा तो एक लाख रुपए का इनाम हाजी इकबाल के ऊपर डिक्लेयर कर दिया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से हाजी इकबाल के खिलाफ संपत्ति जप्त करने की कार्यवाही के दावे किए गए और हाजी इकबाल की खोजबीन को जारी रखा।
आरोप है कि एक लाख का इनामी खनन माफिया हाजी इकबाल पासपोर्ट जप्त होने के बावजूद भारत छोड़कर विदेश भाग गया है। जहां दुबई से मोस्ट वांटेड हाजी इकबाल की अब एक कारोबारी के साथ फेसबुक आईडी पर फोटो पोस्ट की गई है। इस फोटो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में अब हड़कंप मच गया है। विदेश से आई हाजी इकबाल की फोटो अब जिले में ही नहीं बल्कि समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।