मां के साथ पहुंचा किडनैपर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया- सरेंडर करके बोला..

बिजनौर। बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप के एक आरोपी ने मां के साथ हाथ जोड़कर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए थाने में सरेंडर कर दिया है। मां के साथ हाथ ऊपर करके कोतवाली पहुंचा किडनैपर गिड़गिड़ाते हुए बोला, मुझे माफ कर दीजिए। कसम खाता हूं अब अपराध नहीं करूंगा।
बुधवार को बॉलीवुड एक्टर मुस्ताक खान के अपहरण के एक और आरोपी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है।
अपनी मां के साथ हाथ ऊपर करके शहर कोतवाली पहुंचा आरोपी गिड़गिड़ाते हुए पुलिस से बोला कि मुझे माफ कर दीजिए। कसम खाता हूं आगे अब कभी अपराध नहीं करूंगा।
इस दौरान हाथ छोड़कर जोड़कर चल रही किडनैपर की मां ने भी रोते हुए पुलिस से बेटे की जान बख्शने की गुहार लगाते हुए कहा कि बेटे से गलती हो गई है, इसे माफ कर दीजिए और इसे गोली मत मारना। इसलिए मैं इसके साथ आई हूं।
Next Story
epmty
epmty