संभल में हुई हिंसा की जांच करने जामा मस्जिद पहुंची न्यायिक आयोग की टीम

संभल में हुई हिंसा की जांच करने जामा मस्जिद पहुंची न्यायिक आयोग की टीम

लखनऊ। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई न्यायिक आयोग की टीम संभल की जामा मस्जिद पहुंच गई है। टीम ने शाही जामा मस्जिद के साथ-साथ जहां हिंसा हुई उस जगह का भी निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि संभल की स्थानीय अदालत के आदेश के बाद 24 नवंबर को दोबारा से सुबह-सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम के सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। संभल हिंसा में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भी सरकार भी विपक्ष के निशाने पर थी। संभल में हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्य न्यायिक आयोग का गठन कर दिया था।

आज संभल हिंसा की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की टीम के इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा, रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और रिटायर्ड आईपीएस अरविंद कुमार जैन की टीम संभल पहुंची। संभल पहुंचने के बाद मुरादाबाद के कमिश्नर आनंजय कुमार, डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज, डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया तथा संभल के पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार बिश्नोई पुलिस बल के साथ न्यायिक आयोग की टीम को सुरक्षा घेरे में शाही जामा मस्जिद लेकर गए। शाही जामा मस्जिद के निरीक्षण के बाद न्यायिक आयोग की टीम ने हिंसाग्रस्त इलाके का भी दौरा किया। बताया जाता है कि न्यायिक आयोग की टीम ने डीएम और एसपी से घटना की पूरी जानकारी ली है। इसके साथ ही न्यायिक आयोग की टीम हिंसा से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top