राम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को भी मिला आमंत्रण

राम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को भी मिला आमंत्रण

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम जन्म भूमि- बाबरी मस्जिद मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को भी श्री राम मंदिर न्यास की ओर से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों एवं वकीलों को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा गया है।

वर्ष 2019 में राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मामले को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व सीजेआई एस बोबडे, वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण के अलावा न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय बैच ने राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था। अब मंदिर न्यास की ओर से इन सभी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top