धनतेरस के उल्लास में छाया मातम- हुई बड़ी दुर्घटना में 12 की मौत

धनतेरस के उल्लास में छाया मातम- हुई बड़ी दुर्घटना में 12 की मौत

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में पड़ने वाले लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बेकाबू हुई बस पुलिया से टकराने के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में धनतेरव के उल्लास के मौके पर लोगों के घरों में मात छा गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत और दर्जनों यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सीकर जनपद में पड़ने वाले लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में सालासर के तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस आज दोपहर लगभग 2 दो बजे बेकाबू होकर पुलिस से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस की एक साइक का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और अन्य 30 सवार लोग घायल हुए हैं। घायल हुए यात्रियों को उपचार हेतु लक्ष्मणगढ़ और सीकर के चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। घायल हुए यात्रियों में से कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सीकर के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने राहत कार्य शुरू किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश दिया। इसके साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि सीकर के लक्षमणगढ़ में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top