फ्लाईओवर पर लगे जाम ने सर्दी में भी निकाल पसीना- पुलिस कर्मी दूर तक..

फ्लाईओवर पर लगे जाम ने सर्दी में भी निकाल पसीना- पुलिस कर्मी दूर तक..

मुजफ्फरनगर। शहर को नई मंडी इलाके से जोड़ने वाले रेलवे फ्लाईओवर पर लगे जाम में फंसे लोगों का सर्दी में भी बुरी तरह से पसीना निकल गया। सवेरे के समय लगे जाम की वजह से स्कूल, दफ्तर और कॉलेज जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य बात यह रही कि थोड़ी दूर पर स्थित महावीर चौक पर लगा रहने वाला यातायात पुलिस कर्मियों का जमावड़ा जाम खुलवाने को दूर तक भी दिखाई नहीं दिया।

शुक्रवार को शहर के जानसठ रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर लगे जाम ने पब्लिक का भरी सर्दी में भी बुरी तरह से पसीना निकाल कर रख दिया।

हालात ऐसे हुए कि वाहनों की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया और वह रुक-रुक कर रेंगकर चलने को मजबूर हो गए। जाम के हालात इस कदर विकराल हुए कि दुपहिया, चौपहियां वाहनों के साथ बसों के भी पहिए जहां के तहत थम गए।

सवेरे के समय लगे जाम की वजह से स्कूल, दफ्तर और कल जाने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आमतौर पर 30 सेकंड में तय होने वाले सफर को पूरा करने में लोगों को आधे घंटे से 1 घंटे तक समय बर्बाद करना पड़ा।

जाम को लेकर मुख्य बात यह रही है कि महावीर चौक पर लगा रहने वाला यातायात पुलिस कर्मियों का जमावड़ा जाम खुलवाने के प्रति जरा भी चिंतित नजर नहीं आया। दूर तक भी जाम खुलवाने को किसी पुलिसकर्मी के दर्शन नहीं हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top