दरोगा का पकड़ा कॉलर-सिपाही की फाड़ी वर्दी- दबगों ने ऐसी की हरकत-1 अरेस्ट

प्रतापगढ। जिला के थाना कंधई क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद की सूचना पर गई पुलिस टीम के साथ एक पक्ष के लोगो ने बदतमीजी की। दबगों ने चौकी प्रभारी का कॉलर पकड़ा तो वहीं पर एक सिपाही की वर्दी को भी फाड दिया। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि थाना कंधई क्षेत्र के दरछुट गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया। विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टी ने उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच एक पक्ष के लोग आक्रामक हो गय और चौकी प्रभारी का कॉलर पकड़कर उसकी पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसके अलावा पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच और मारपीट भी की गई। बीच-बचाव करा रहे सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चौकी प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने दो पुरूषों और तीन महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।