विमान में बम रखे होने की सूचना फर्जी निकली. पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर। एक निजी एयरलाइंस की दिल्ली से इंदौर होकर मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना जांच के बाद असत्य पायी गयी और यहां के ऐरोड्रम थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार की शाम मिली सूचना के आधार पर तत्काल संबंधित विमान की जांच की गयी, लेकिन उसमें बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। इसके बाद संबंधित एयरलाइन के एक अधिकारी की शिकायत पर यहां देर रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
सूत्रों के अनुसार विमान में बम रखे जाने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी गयी थी। इसी आधार पर आरोपी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सूचना के बाद विमान की जांच की गयी। हालाकि उस समय विमान दिल्ली से इंदौर आने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो चुका था। बम की सूचना के बाद आवश्यक कदम संबंधित अधिकारियों की ओर से उठाए गए, लेकिन ये सूचना असत्य पायी गयी। अब पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को तलाशने में जुटी है।