डग्गामार बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी मौके पर मची चीख पुकार
कानपुर। अवैध रूप से यात्रियों को लेकर जा रही डग्गामार बस रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बीस से अधिक सवारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया है, जहां से सीरियस कंडीशन के मरीज हायर सेंटर रायपुर किए गए।
रविवार को जनपद के साढ थाना क्षेत्र के दरगाही लाल पुल पर बारादेवी से चलकर जहानाबाद यात्रियों को लेकर अवैध रूप से जा रही बस जैसे ही दरगाही लाल नहर पुल के पास पहुंची तो उसी समय सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के चक्कर में बस का पहिया नीचे उतर गया। जिसके चलते अनियंत्रित हुई डग्गामार बस घनी गहरी खाई में जाकर पलट गई।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन करके सूचना दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी तोड़ दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस के शीशे तोड़कर भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
इस हादसे में घायल हुए बीस से अधिक यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गंभीर मरीज हायर सेंटर के लिए कानपुर रेफर किए गए हैं।