भूलक्ष्मी मंदिर में देवी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त- पब्लिक में...

भूलक्ष्मी मंदिर में देवी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त- पब्लिक में...

हैदराबाद। भूलक्ष्मी मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए देवी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के बाहर जमा हुई भारी भीड़ में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को तेलंगाना के हैदराबाद के रक्षापुरम इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा सोमवार की देर रात किसी समय अंजाम दी गई घिनौनी वारदात के तहत भू लक्ष्मी देवी मंदिर में देवी की प्रतिमा को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

मंगलवार की सवेरे पूजा अर्चना करने को पहुंचे श्रद्धालुओं को जब मंदिर में तोड़फोड़ एवं देवी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई मिली तो उनमें भारी रोष उत्पन्न हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई और घटना के विरोध में जमकर हंगामा करने लगी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ ईस्ट कांतिलाल पाटिल ने हंगामा कर रही पब्लिक को शांत करते हुए असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उनकी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

डीसीपी साउथ ईस्ट कांतिलाल पाटिल ने बताया है कि पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है की भू लक्ष्मी देवी मंदिर में देवी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की यह घटना सोमवार की रात तकरीबन 12:00 बजे संतोष नगर पुलिस स्टेशन इलाके में अंजाम दी गई है। उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए उनकी अरेस्टिंग के प्रयास किया जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top