दूध सप्लाई करने गया था पति- वापस लौटा तो गायब मिली नई नवेली दुल्हन

दूध सप्लाई करने गया था पति- वापस लौटा तो गायब मिली नई नवेली दुल्हन
  • whatsapp
  • Telegram

रेवाड़ी। दूध सप्लाई करने के लिए गया पति जब वापस लौटा तो तकरीबन 26 दिन पहले ही ब्याहकर घर में लाई गई नई नवेली दुल्हन गायब हुई मिली। खोजबीन में विफल रहने पर पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल में खेती बाड़ी के साथ डेरी का काम करने वाला रविंद्र सवेरे के समय दूध देने के लिए गया हुआ था। जब दूध देकर वह वापस आया तो 23 अक्टूबर को ब्याह कर लाई गई उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी पत्नी रिंकी कौर गायब हुई मिली।

रविंद्र के मुताबिक उसकी पत्नी सवेरे के समय तकरीबन 5:00 बजे अचानक से लापता हो गई है, जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। नई नवेली दुल्हन के गायब होने को लेकर रविंद्र ने अपनी सास को भी फोन किया, लेकिन जवाब मिला कि वह अभी तक उत्तराखंड नहीं पहुंची है।

रविंद्र का कहना है कि शादी से पहले रिंकी की मां और रिंकी से उसकी मुलाकात एक परिचित के माध्यम से हुई थी। शादी से लड़की की मां और अन्य लोग काफी खुश थे। लेकिन अचानक पत्नी के लापता होने के पीछे का कारण उसे भी मालूम नहीं है। पुलिस ने रविंद्र की शिकायत पर धारा 346 के अंतर्गत मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top