तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में मकान हुआ खंडहर में तब्दील

तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में मकान हुआ खंडहर में तब्दील

बहराइच। गायघाट बाजार में हुए तेज धमाके की चपेट में आकर समूचा मकान देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया। आग लगने के दौरान सुनाई दी धमाके की आवाज को सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके की तरफ दौड़ पड़ी। आशंका जताई जा रही है कि मकान में अवैध पटाखे रखे हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शनिवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र के गायघाट बाजार में रहने वाले अमीर हसन के घर में सवेरे की समय जोरदार धमाका हुआ और थोड़ी ही देर में उसका घर धंू-धूं करके आग में जलने लगा। विस्फोट की चपेट में आकर मकान की छत उड़कर नीचे आ गिरी।


मलबे में तब्दील हुए मकान में आग लगने के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकान में भी दरारें आ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि गायघाट बाजार निवासी लोगों द्वारा पटाखा निर्माण का लाइसेंस लिया हुआ है और वह पटाखे का निर्माण कर सुरक्षित स्थान पर रख देते हैं।

गांव वालों ने आशंका जताई है कि मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया होगा। जिसके चलते किन्ही कारणों से आग लगी और पटाखे ने उसे आग को पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष श्रीधर पाठक ने बताया है की एक पुराने घर में आग लगी थी जिससे घर की छत उड़ गई है। मामले की जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top