गुरुद्वारा गए परिवार के घर को खंगालकर नगदी जेवर पार

बिजनौर। गुरु घर में मत्था टेकने के लिए गए परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए घर में घुसे बदमाशों ने नगदी और जेवर आदि कीमती सामान पार कर दिए। घर के ताले टूटे देखकर परिवार के पैरों तले की जमीन खिसक गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में बदमाशों ने अपना कहर बरपाते हुए गुरुद्वारे में आयोजित अखंड पाठ में गए जसवंत सिंह और उनके परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए उनके घर में घुस गए।
बृहस्पतिवार की सवेरे जब परिवार वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान इधर-उधर अस्त व्यस्त हुआ पड़ा है। घर की छानबीन किए जाने पर पता चला कि घर में घुसे बदमाश जसवंत सिंह के घर को खंगालकर 25000 रूपए नकद और लगभग 7 टोल सोने के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल की बारीकी से छानबीन की।
नजीबाबाद कोतवाल जय भगवान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने जल्द ही वारदात के खुलसे का दावा किया है।