रील के शौक ने ली युवक की जान- दोस्तों संग रेल ट्रैक पर गया था रील बनाने
मुरादाबाद। ऑटो में सवार होकर दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए गए चालक की रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई है। हालांकि परिजनों का कहना है कि दोस्तों ने उनके बेटे को ट्रेन के आगे धक्का दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने में जुटी हुई है। महानगर के मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक के पास ट्रेन की चपेट में आकर 22 वर्षीय टेंपो चालक जीशान की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि जीशान के दोस्त घर से बुलाकर उसे अपने साथ ले गए थे और मारपीट करने के बाद उन्होंने जीशान को रेल गाड़ी के सामने फेंक दिया था।
उधर हिरासत में लिए गए जीशान के दोस्तों ने बताया है कि जीशान उनके साथ रेलवे ट्रैक के किनारे मोबाइल से रेल बना रहा था। उसी समय सीटी बजाती हुई आई रेलगाड़ी की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जीशान के दोस्त उसे अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जीशान के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया है कि छानबीन में पता चला है कि तीनों युवक भोला सिंह की मिलक के पास रेलवे ट्रैक के किनारे रील बनाने के लिए गए थे। जीशान पटरी पर बैठकर ट्रेन के आने के इंतजार के अंदाज में दृश्य को शूट करा रहा था। इसी दौरान आई रेलगाड़ी की चपेट में आकर वह घायल हो गया। छानबीन में लगी पुलिस द्वारा इस बाबत ट्रेन चालक से भी बात करते हुए जानकारी ली गई थी उसने भी रील बनाने की बात कही है।