जेल के कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर का जलवा- ऐसे अंदाज में गले में....

जेल के कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर का जलवा- ऐसे अंदाज में गले में....

आगरा। जिला कारागार में आयोजित किए गए धार्मिक आयोजन में हिस्ट्रीशीटर की ओर से जेल अधिकारियों को दिए गए स्मृति चिन्ह के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब विभाग की ओर से सफाई दी जा रही है। मामले में अब विभागीय स्तर पर जांच हो सकती है, जिसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल भारतीय हिंदू सेवा ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष राखी अग्रवाल की ओर से जिला कारागार में हरियाली तीज से पहले धार्मिक आयोजन की अनुमति मांगते हुए बंदियों के उत्थान के लिए इस आयोजन को करने का आग्रह किया गया था।

बीते दिन शनिवार को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल होने के लिए आए थे। जिला कारागार के भीतर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कमला नगर का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल पहुंच गया। हिस्ट्रीशीटर का जलवा कुछ ऐसा रहा कि उसके गले में भगवा पटका डला हुआ था और उसने जेल अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और पूरी शान के साथ इसके फोटो भी शूट करायें।

इस धार्मिक आयोजन के फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो जेल अधिकारियों के सांसे बुरी तरह से अटक गई। क्योंकि जेल के भीतर आयोजित किए गए कार्य क्रम में शामिल हुआ मनोज अग्रवाल थाना कमला नगर की बृज विहार चौकी का हिस्ट्रीशीटर है और बोर्ड पर लिखे नामों में मनोज अग्रवाल का नाम पांचवें नंबर पर है। कमला नगर के हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल के खिलाफ वर्ष 2015 में एक महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था। बाद में जमानत के बाद बाहर आए हिस्ट्रीशीटर ने एक राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

Next Story
epmty
epmty
Top