टूट कर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार- सड़क पर आग की लपटें देख लोग...
बिजनौर। बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित की गई हाई टेंशन तारीख लाइन का तार टूट कर गिरने से बस्ती में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। टूट कर गिरे हाई टेंशन लाइन के तार से अचानक सड़क पर आग की लपटें उठने लगी। दूर-दूर तक दिखाई दे रही आग की लपटों को देखकर लोग बुरी तरह से सहम गए।
सोमवार को नजीबाबाद थाना क्षेत्र की कछियाना बस्ती से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार स्पार्किंग के चलते टूट कर सड़क पर गिर गया, जिससे सड़क पर आग लगने लगी और देखते ही देखते सड़क पर लगी आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।
सड़क पर लगी आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मालन नदी का पानी समय पर कछियाना बस्ती में पहुंचकर सड़कों पर जमा हो जाता है। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिरा, उस समय सड़क पर पानी नहीं भरा था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।