हाईटेंशन लाइन के खंबे उखड़कर जमीन पर गिरे- रास्ता अवरुद्ध महकमें.....

मुजफ्फरनगर। घनी आबादी के बीच लगे बिजली के खंबे उखड़कर जमीन पर गिर गए हैं। क्षेत्रीय सभासद की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी इन्हें रास्ते से हटवाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय के शहाबुद्दीनपुर जाने वाले रास्ते पर बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए 11000 केवी लाइन के चार खंबे अचानक भरभराकर जमीन पर आकर गिर गए हैं।
बिजली के खंभों के उखड़कर गिर जाने की वजह से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय हाई टेंशन लाइन के यह खंबे उखड़कर जमीन पर गिरे हैं, उसे वक्त मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा 11000 केवी लाइन का करंट किसी की भी जान ले सकता था।
बिजली के खंभे गिरने के बाद क्षेत्रीय सभासद रजत धीमान की ओर से बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन 4 घंटे पहले दी गई सूचना के बावजूद अभी तक मौके पर बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी बिजली के खंभे हटवाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है।
उल्लेखनीय है कि जिस रास्ते पर बिजली के हाई टेंशन के यह खंबे गिरे हैं वह कांवड़ यात्रा के लिए शामली अड्डे से जाने वाले रुड़की रोड पर मिलने वाला रास्ता है।